जालंधर, ENS : महानगर में लुटेरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला थाना मकसूदां से सामने आया है, जहां इलाके में देर रात मोटरसाइकिल सवारों ने एक्टिवा पर घर जा रहे पत्नी के साथ रिटायर्ड बैंक कर्मी को लूटने का प्रयास किया। बीते दिन सुबह ही डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर पंजाब भर में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान शहर में 500 से अधिक कर्मी और 10 सीनियर अधिकारियों द्वारा 25 से अधिक संदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चलाया गया। हैरानी की बात यह है कि सुबह भारी मात्रा मं पुलिस फोर्स के सर्च अभियान के कुछ घंटों बाद ही देर रात लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के साथ करतारपुर स्थित माता वैष्णो मंदिर से माथा टेकर अपने घर जाते समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स खींचने की कोशिश की। इस कोशिश में एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके कारण बुजुर्ग दंपति सड़क पर गिर गए। एक्टिवा सवार बैंक रिटायर्ड बैंक कर्मी के सिर पर गंभीर चोटें लगीं तथा उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत थाना मकसूदां की पुलिस को दी तथा राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए मकसूदां के समीप एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।
मधु पत्नी अशोक सेठी ने बताया कि वे जालंधर के फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं तथा करतारपुर में मां वैष्णो देवी मंदिर में माता टेक कर करीब 7:00 बजे अपने घर जा रहे थे कि जब वे लिद्दड़ां गांव से थोड़ा आगे गए तो पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार पर दो लुटेरे आए जिन्होंने उनके हाथ में पकड़ा पर्स छीनने की कोशिश की। इस छीना झपटी में उनकी एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ा ओर वह जमीन पर गिर गए। उन्होंने बताया कि उनके पति अशोक सेठी को गंभीर चोटें आई हैं। इसकी जानकारी तुरंत थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई तथा मौके पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे तथा जान शुरू की। इस वारदात की सूचना मिलने पर भाजपा पूर्व एमएलए घायल का हाल-चाल पूछने मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पुलिस पार्टी सहित पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आस-पास लगे कैमरे चेक किए हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।