जालंधर, ENS: चंडीगढ़ की तर्ज पर अब पंजाब में भी ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था 26 जनवरी से पंजाब के 4 शहरों में शुरू होने जा रही है। जिनमें मोहाली, जालंधर, अमृतसर और लुधियाना शामिल हैं। बताया जा रहा हैकि ट्रैफिक सिंग्नलस पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल पूरा हो चुका है। इसलिए इन शहरों में 26 जनवरी से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
अब इन शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ इन कैमरों की निगरानी में रहेगी। कैमरों के लिए इन सभी शहरों में कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी 24 घंटे मॉनीटरिंग करेंगे। यहीं से नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान तैयार होंगे और डाक के जरिये घर पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि अमृतसर में करीब 1189 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले चालान की प्रक्रिया 15 अगस्त 2023 को शुरू की जानी थी, लेकिन अब 26 जनवरी को शुरू की जाएंगी। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शरारती अनंसरों पर भी पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों के चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया वाले वाहनों के चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया जा रहा है।