जालंधरः बिजली विभाग पिछले कुछ समय से डिफॉल्टरों को लेकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहा है। डिफॉल्टरों पर कार्रवाई करते हुए पावरकॉम ने उन लोगों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू की है, जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है। जिन लोगों के बिजली कनेक्शन कट चुके हैं या चालू हालत में हैं, वे इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। खेतीबाड़ी तथा सरकारी कनेक्शन इस स्कीम से बाहर रखे गए हैं।
इस स्कीम का लाभ इंडस्ट्रियल, घरेलू तथा व्यापारिक उपभोक्ता ले सकते हैं। इसकी आखरी तारीख 21 दिसंबर है। पावरकॉम ने इस योजना के तहत नियमों में राहत भी दी है। लंबित रकम पर 18% कंपाउंडिंग ब्याज लगता था। स्कीम में यह ब्याज आधा लगेगा। जिन लोगों का कोर्ट में केस विचाराधीन है, उन्हें 10% ब्याज लगेगा। जिनकी बकाया रकम को 6 महीने से अधिक समय नहीं हुआ है, उन्हें कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा। इसके इलावा उपभोक्ता अपनी बकाया राशी को चार किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं।