कपूरथला: थाना ढिलवां के अधीन आते गांव होठियां में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां स्कूल बस ने गलत दिशा से आते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बाइक सवार दंपति सहित 2 बच्चियों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 8 वर्षीय सीरत के रूप में हुई है। जबकि डेढ़ वर्ष की बच्ची और दंपति घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। स्कूल संचालक को फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
सिविल अस्पताल में भर्ती सुमन रानी निवासी मंसूरवाल बेट ने बताया कि वह पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर दोनों बेटियां सीरत व बाणी के साथ शेखूपुर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेककर घर आ रहे थे। दोपहर को गांव होठियां के पास पहुंचे स्कूल बस गलत दिशा से आकर बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण मोटरसाइकिल बस के नीचे घुस गया। मोटरसाइकिल पर आगे बैठी बेटी सीरत बैठी थी। एएसआई मूर्ती सिंह ने बताया कि बस की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक सिमरजीत सिंह की टांगें फ्रैक्चर हैं। छोटी बच्ची बाणी और सुमन रानी को चोटें आई हैं।
गांव होठियां के पास बस हादसे के बाद एकत्रित हुए गांव के लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे भी बैठे थे। जो सुरक्षित हैं। आसपास गांवों के लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को ले गए। जबकि कुछ बच्चों को स्कूल की दूसरी बस में बैठाकर ले जाया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्ची की जान गई है।