करतारपुर: शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, रोज़ाना शहर में कहीं न कहीं चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला जी.टी. रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से सामने आया है, जहां पर देर रात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक जी.टी. रोड पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में लगे ए.सी. की तांबे की तार चोरी कर चोर मौके से फरार हो गया। यह घटना रात करीब अढ़ाई बजे की बताई जा रही है। इस चोरी का पता तब चला जब सुबह बैंक खोलते समय बैंक कर्मचारियों ने देखा की बैंक के ऐसी से तांबे की तारें चोरी हो गई हैं। यह घटना वहां लगे सी.सी. टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है। इस संबंधी पुलिस को सुचना दे दी गई है।