जालंधर/अनिल वर्मा। कल सुबह बिल्डिंग विभाग ने माडल हाउस स्थित कांगे्रसी नेता मेजर सिंह की बिल्डिंग दाना पानी को सील कर दिया था जिसके तुरन्त बाद मेजर सिंह वैस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षद जगदीश समराए, तरसेम लखोत्रा, राज कुमार राजू, हरजिंदर लाडा सहित सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने पहुंचे। जहां उन्होने जालन्धर निगम के आधीन बनी करीब 450 अवैध बिल्डिंगों की सूचि देकर आरोप लगाया कि उन्हे जानबूझ कर टारगेट किया जा रहा है जबकि पूरे जालन्धर में तेजी से अवैध निर्माण चल रहे हैं जिससे सरकार को 1200 करोड़ का नुक्सान हुआ है।
चीफ सैक्टरी अनिरुद तिवारी ने कहा कि आज केबिनेट में आज ओटीएस पालिसी को हरी झंडी मिल गई है जल्द ही इस संबधि नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद हरेक अवैध इमारत को रैगुलर करने के लिए तय फीस जमा करवानी होगी। वहीं बिल्डिंग विभाग के एटीपी वजीर सिंह ने कहा कि सील खोलने का मामला उनके ध्यान में नहीं है। इसके लिए मेजर सिंह से एफीडेविट लिया जाएगा और उसे पालिसी के अनुसार बाद में रैगुलर किया जाएगा।