जालंधरः महानगर के आरोग्य आयुर्वेद एवं पंचकर्मा सेंटर से काम छोड़ चुके कर्मचारी द्वारा आनलाइन दवा भेजने का झांसा देकर अपने निजी खाते में पैसे जाम करवाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोग्य आयुर्वेद एवं पंचकर्मा सेंटर से काम छूटने के बाद एक आरोपित ने मरीजों को आनलाइन दवा देने का झांसा दिया और अपने निजी खाते में पैसे जमा करवा लिए। जब पैसे देने के बाद भी मरीजों को दवा न मिली तो उन्होंने सेंटर से संपर्क किया तो सारा मामला सामने आया। सेंटर के सतनाम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
थाना डिवीजन नंबर छह के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि फिलहाल दो हजार रुपये लेने की बात सामने आई है।अभी इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के फोन डिटेल और खातों की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत में सतनाम सिंह ने बताया है कि गोपाल नगर में रहने वाला अक्षय कुमार उनके सेंटर में काम करता था। वह अकसर मरीजों से मोबाइल फोन पर आनलाइन दवाओं के आर्डर लिया करता था। बाद में उसने बिना बताए किसी वजह से उसने काम छोड़ दिया। उसके बाद अक्षय अपने मोबाइल से मरीजों को दवा देने के आर्डर लेने लगा। आरोपित ने आर्डर के बहाने अपने बैंक खाते में पैसे डलवा रहा था। थाना प्रभारी ने कहा मामले की जांच की जा रही है।