जालंधरः आए दिन ट्रैवल एजंटों द्वारा विदशे भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला जालंधर के थाना बरादरी से सामने आया है। जहां पर ट्रैवल एजंट ने पुर्तगाल भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 9 लाख रुपए की ठग लिए। पीड़ित ने ठगी के बारे में पता चलते ही पुलिस को शिकायत दी थी। मामले की जांच करने के बाद थाना बरादरी की पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत के दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त के से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी की पहचान लद्देवाली निवासी संजय शर्मा के रूप हुई है।
पीड़ित प्रभजोत सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को पुर्तगाल भेजने के लिए एजेंट के पास फाइल लगाई थी, जिसके लिए उसने अलग-अलग समय पर फीस के 9 लाख रुपए जमा करवाए थे। जिसके बाद भी उसने वीजा नहीं लगवा कर उससे ठगी की है।