जालंधर : चोर और लुटेरे अब दिनदहाड़े सरेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला संत नगर लाडोवाली रोड से सामने आया है।जहां चोरों ने दिनदहाड़े 2 मोटरसाइकिल चोरी किए। चोरी की यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर का चेहरा बिलकुल साफ दिखाई दे रहा है।
यह घटना शाम 4.25 बजे की है। वरुण निवासी संत नगर का मोटरसाइकिल स्पलैंडर प्लस और हीरा लाल का मोटरसाइकिल स्पलैंडर चोरी हुआ है। इस संबंधी में वरूण मलिक तथा हीरा लाल द्वारा संबंधित पुलिस स्टेशन नई बारादरी में लिखित शिकायत दे दी गई है। लेकिन पुलिस द्वारा इस संबंध में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है और न ही थाने से कोई मुलाजिम मौका देखने के लिए ही आया है।