बरनालाः जिले के गांव खुड्डी में एक बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्रवधू बाल्टी व लातों से मारपीट रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पुत्रवधू महिला अपनी सास के सिर में बाल्टी व लात मार कर पीटते हुए उसे शौचालय में धकेल रही है।
नग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला बार-बार उससे नहीं मारने के लिए गुहार लगा रही है। बहु जब बुजुर्ग को पीट रही थी तो बीच-बीच में महिला अपने पुत्र सीरा को भी पुकार रही है कि वह कहां है।
इस संबंध में पुलिस चौकी हंडिआया के प्रभारी तरसेम सिंह ने कहा कि सेवा संभाल करने वाली एक समाजसेवी संस्था व गणमान्यों की बैठक हुई थी। बैठक में बुजुर्ग महिला के पुत्र ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा उसके परिवार का मामला है। इसको लेकर उनका पारिवारिक समझौता हो गया है।