वकील ने किए चौकाने वाले खुलासे
जालंधर, ENS: खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह और उसके साथ को कुछ दिन पहले लुधियाना से जालंधर आते समय हाईटेक नाके पर गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान दोनों के कब्जे से पुलिस ने 4 ग्राम आईस बरामद की थी। इस मामले को लेकर आज अमृतपाल सिंह के भाई को सेशन कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस को कोर्ट से 2 दिन का रिमांड हासिल है। इस मामले को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उनको कोर्ट से 2 दिन का रिमांड हासिल हुआ।
पुलिस ने कहाकि आरोपी से बरामद हुए नशे को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना हैकि रिमांड में अब अहम खुलासे होने की संभावना है। वहीं इस मामले को लेकर वकील जोयस थोमस का कहना है कि वह पहले दिन से इस मामले को फॉलो कर रहे है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत में भी पुलिस द्वारा रिमांड मांगा गया था, लेकिन उस दौरान पुलिस को कोर्ट से नहीं मिला। वकील का कहना हैकि अमृतपाल सिंह के भाई होने के नाते उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
वकील का कहना हैकि परिवार के द्वारा हरप्रीत की बेल भी कोर्ट में लगाई गई है। वकील का आरोप है कि पुलिस ने फिल्लौर से दोनों को काबू ही नहीं किया है। वकील ने कहा कि पुलिस कह रही है कि वह सड़क पर नशा कर रहे थे। वकील ने कहा कि अगर कोई नशा कर रहा था तो वह सरेआम सड़क पर नशा क्यों करेंगा। वहीं डोप टेस्ट को लेकर वकील ने कहाकि हरप्रीत जिम में कसरत करता है। जिसके चलते वह स्टेरॉयड लेता है।
ऐसे में डोप टेस्ट पॉजीटिव आ ही जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दर्ज हुई एफआईआर नशे के पाउडर का जिक्र किया है। जिसके बाद एसएसपी प्रेस वार्ता के दौरान आईस का जिक्र कर रहे है। वहीं रिमांड में आईस का जिक्र किया जा रहा है। वकील ने कहा है कि पुलिस अपने सवालों में घिर रही है। वहीं पेटीएम से पैसे ट्रांसफर को लेकर वकील ने कहाकि अभी तक पुलिस सबूत पेश नहीं कर पाई है। वकील ने कहा कि यह बोगस केस है। उन्होंने कहा कि केस के ट्रायल के दौरान बोगस केस का पता चल जाएगा।