जालंधरः जिले में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखोफ लूटेरे दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते हैं। ऐसा ही मामला जिले के फुटबाल चौक से सामने आया है जहां, दोपहर को महिला को बाइक सवार झपटमारों ने लूट का शिकार बनाया, लेकिन इस दौरान वहां से गुजर रहे दो फूड डिलीवरी ब्याय की सूझबूझ और हिम्मत ने इस वारदात को विफल कर दिया। उन्होंने झपटमारों को पकड़ लिया और महिला की बालियां वापस दिलाई। हालांकि इसी बीच वहां भीड़ जमा हो गई, जिसका फायदा उठाकर झपटमार अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए।
दिलबाग नगर निवासी कांता ने बताया कि वह रिक्शा पर सवार होकर किसी काम से फुटबाल चौक के पास झंडियां वाला पीर पहुंची थी कि अचानक बाइक सकर दो युवकों ने उनके पास आकर झपट्टा मारा और उनके कान की बालियां छीन लीं। इस झपटमारी में कांता का कान भी जख्मी हो गया। उनहोंने दर्द और घबराहट के बीच शोर मचाया। शोर सुनते ही वहां से गुजर रहे दो फूड डिलीवरी ब्वाय ने अपनी ड्यूटी को पीछे छोड़ते हुए तुरंत लुटेरों का पीछा करने का फैसला किया।
यह पीछा आसान नहीं था, क्योंकि लुटेरे तेज रफ्तार में भागने की कोशिश कर रहे थे। करीब एक किलोमीटर तक यह पीछा चला और आखिरकार उन्होंने शक्ति नगर के पास लुटेरों को पकड़ लिया और उनको वारदात वाले स्थान पर लाया गया। उनहोंने महिला से बातचीत की और उनकी बालियां वापस दिलवाई। कांता ने जब बालियां वापस लीं, तो उन्होंने राहत महसूस की। इस बीच, मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने डिलीवरी ब्वायज की बहादुरी की सराहना की। हालाकि, लुटेरों ने लोगों के व्यस्त होने पर मौके का फायदा उठाया और बाइक छोड़कर फरार हो गए।
थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभाती गुरप्रीत सिंह ने घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने लुटेरों की छोड़ी हुई बाइक को कब्जे में लेकर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार लुटेरों की यहचान की जा रही है।