जालंधर, ENS: भारत बंद की कॉल को लेकर एक और बहुजन समाज पार्टी द्वारा गुरु रविदास चौक, रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक, वडाला चौक, पठानकोट चौक सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं वाल्मीकि समुदाय द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए लड्डू बांटे गए। इस दौरान श्री राम चौक पर वाल्मीकि समुदाय द्वारा मायावती का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए विपन सभ्रवाल ने कहा कि भारत बंद की कॉल को लेकर भाईचारा सांझ जारी है। लेकिन कुछ शरारती अंनसरों द्वारा माहौल खराब करने की कोशश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है। विपन ने कहाकि पहले से दुकानदारों के काम में मंदी चल रही है, ऐसे में दुकानदार द्वारा अगर दुकानें बंद की जाएंगी तो उन्हें काफी नुकसान होगा। इस दौरान कई दुकानें बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों में डर का माहौल पाया जा रहा था, जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी।