जालंधरः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रेरू पिंड से सामने आया है जहां, चोरों ने एक आढ़ती के घर में घुसकर लाखों का कैश और गहने चुरा लिए। इस दौरान सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चोर अपनी पीठ पर घर से चुराई एल.ई.डी. लेजा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आढ़ती अपने परिवार के साथ शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में एक लोहड़ी के फंक्शन पर गया था। इस दौरान पीछे से उन्हें पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर पड़ोसियों के गेट पर लगा दिया था ताकि आवाज आने पर पड़ोसी बाहर न निकल पाएं।
चोरों ने घर का चप्पा-चप्पा खंगालकर 2.70 लाख रुपए कैश, सोने की अंगुठी, चेन आदि चुरा ली। वह अपने साथ एक एल.ई.डी. भी ले गए। आढ़ती ने बताया कि उन्होंने अपने घर में कोई काम करवाना था जिसके लिए यह पैसे रखे थे लेकिन वह अब चोरी हो गए हैं। घटना के बाद आढ़ती ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।