![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधरः थाना सदर के अंतर्गत धनाल कला में काम से घर लौट रहे माली चेतन कुमार से तीन एक्टिवा सवार लुटेरों ने मोबाइल और नकदी छीन ली। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने तेजधार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल फोन व 8,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना रविवार रात 8:00 बजे की है। चेतन कुमार ने बताया कि वह रात को साइकिल पर सवार होकर काम से घर लौट रहा था कि गांव से कुछ दूरी पर पहुंचते ही तीन एक्टिवा सवार युवकों ने उसे रोक लिया। उसने तीनों का विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने हथियार निकालकर डराया और लूटपाट की। लूट के बाद चेतन ने शोर मचाया, जिसे सुनकर लोग इकट्ठे होने लगे। भीड़ को आता देख लुटेरे वहां से भाग निकले, जिसकी शिकायत उसने सदर पुलिस को दी और पुलिस जांच में जुट गई।