जालंधरः वांछित चल रहे कौशल चौधरी गैंग के सदस्य पुनीत और नरिंदर लल्ली को काउंटर इंटेलिजेंस ने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर जालंधर लाकर जल्द पूछताछ करेगी। दोनों ने जालंधर में बहुचर्चित दो हत्याकांड किए थे। पिछले साल 28 नवंबर को एनआइए की टीम ने दोनों के घरों में दबिश दी थी। जहां परिवारों से पूछताछ कर उनके मोबाइल खंगाले थे, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था।
गत शुक्रवार को जंडियाल गुरु में नाकाबंदी करके दोनों को साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। उनके पास से .30 बोर के 6 विदेशी पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए है। यह दोनों साथियों के साथ जंडियाला गुरु और जालंधर में दोबारा वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुनीत और नरिंदर लल्ली सोढल स्थित प्रीत नगर में 8 मार्च, 2021 को कारोबारी टिंकू हत्याकांड के बाद चर्चा में आए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि दविंदर बंबीह गैंग से जुड़ने के बाद पुनीत ने ही डिप्टी की हत्या की थी। 14 मार्च 2022 को नकोदर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या के दौरान दोबारा फिर नरिंदर लल्ली का नाम इस केस में जुड़ा था।