![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर (ens): विदेश भेजने के नाम ठगी करने वाला ट्रैवल एजेंट मनिंदर सिंह और उसका साथी गोमसी पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के पकड़ने में जुटी है लेकिन आरोपित फरार चल रहे है।
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी पर कोई ठोस लीड हाथ नहीं लगी। बता दें कि बच्चों को कनाडा भेजने के लिए महिला से ट्रैवल एजेंट ट्रैवल एजेंट मनिंदर सिंह और उसकी साथी हरपिंदर कौर ने 25 लाख रुपए ठग लिए। बच्चे विदेश न जा सके तो महिला अपने एनआरआइ भाई के साथ एजेंट के आफिस में पहुंची, तो एजेंट ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ उन पर हमला कर दिया था।
गांव बेगोवाल जिला कपूरथला निवासी हरपिंदर कौर ने एसीपी माडल टाउन को शिकायत में बताया कि उसका भाई विदेश में रहता है। उसने बच्चे कनाडा भेजने के लिए जालंधर के उजाला नगर निवासी मनिंदर सिंह और गोमसी से संपर्क किया था। आरोपित जालंधर के बस स्टैंड के नजदीक अपनी ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं।
हरपिंदर कौर ने कहा उक्त एजेंटों ने बच्चों को विदेश भेजने के लिए 25 लाख रुपए ले लिए थे। कई महीनों तक काम न बना तो वो विदेश से आए अपने भाई गुरविंदर सिंह के साथ एजेंट के आफिस पहुंची, तो काम न होने पर उसने एजेंटों से पैसे मांगे और वहां उनकी आरोपितों के साथ कहा सुनी हो गई थी।
इस दौरान आरोपित मनिंदर सिंह ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर उनको धमकाया था। आरोपित ने रिवाल्वर की हत्थी उसके भाई के माथे पर मारा। जिससे वह घायल हो गया था।
थाना 6 की पुलिस ने शिकायत की जांच कर fir दर्ज कर ली थी।जिसके बावजूद पुलिस को उक्त ठग ट्रैवल एजेंट और उसके साथी को पकड़ने मे कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ।