![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर,ens : पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजकुमार और कमले आलम दोनों निवासी उपकार नगर जालंधर के तौर पर हुई है। एटीएम चोर गिरोह के दो सदस्यों को थाना-1 की पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है। इनसे अलग-अलग बैंकों से 35 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। थाना-1 में सीआरपीएफ से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अविनाश निवासी गुरु नानक नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह एटीएम से पैसे निकलवाने कि गए तो दो युवक पहले ही एटीएम कैबिन में मौजूद थे।
जब वे पैसे निकलवाने लगे तो दोनों युवक एटीएम से बाहर चले गए। जब उन्होंने अपना कार्ड मशीन में डाला तो स्क्रीन पर रिमूव योर कार्ड का मैसेज आया। इसके बाद दोनों में से एक युवक अंदर आया। उसने अविनाश से उनका कार्ड लिया और बोला अंकल में मदद कर देता हूं। इसके बाद उसने दोबारा एटीएम में कार्ड डालकर पिन भरा तो रॉन्ग पिन का मैसेज आने लगा। अविनाश ने बताया कि घर पहुंचते ही उनके अकाउंट से एक बार 10 हजार दो दूसरी बार 7 हजार रुपए निकल गए।
जब उन्होंने अपना कार्ड चेक किया तो उसे बदल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए जालसाजों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान राजकुमार और कमले आलम दोनों निवासी उपकार नगर, जालंधर के रूप में हुई है। एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया है।