जालंधरः लतीफपुरा से जेआईटी ने लोगों के टैंट को हटा दिया था। यहां पर लोगों ने अपने मकान बनाने की मांग को लेकर टैंट लगा रखे थे। लतीफपुरा में दो साल पहले कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल के साथ ट्रस्ट ने अवैध कब्जे हटा दिए थे। यहां पर लोगों ने सरकारी जमीन पर मकान बना लिए थे। मकान गिराने के बाद लोग टैंट लगा कर धरने पर बैठ गए थे। ऐसे में लोगों का धरना जारी था, तो ट्रस्ट ने लोगों के टैंट को फिर से हटा दिया था।
अब लतीफपुरा में लोगों ने फिर से टैंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में नगर सुधार ट्रस्ट ने डीसी और सीपी को तुरंत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। खास बात यह है कि लतीफपुरा के साथ जो 120 फुट रोड निकलती है, वहां सड़क पर अभी भी कब्जे बरकरार हैं जिस कारण सड़क पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए बंद पड़ी हुई है। न जालंधर पुलिस और न ही सिविल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है। कई लोग वहां टैंट लगाकर रह रहे हैं और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं परंतु फिर भी पूरे मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही।