जालंधरः श्री देवी तालाब मंदिर के बाहर महिला को कुचलने के मामले में पुलिस ने एक्सयूवी गाड़ी के चालक कोट बाबा दीप सिंह नगर निवासी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। थाना-8 के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया था कि एक्सयूवी कार (पीबी 08डीयू 4559) के मालिक गुरनाम सिंह की मौत हो चुकी है। यह गाड़ी उनके भतीजे बबलू व कर्ण चलाते थे। बबलू के पिता मुख्तियार सिंह टेंपू (टाटा एस) चलाते हैं, जबकि बबलू की खुद की करियाना शॉप है। वहीं कर्ण अमेजॉन कंपनी में काम करता है। पुलिस की जांच में यह बात आई है कि गाड़ी की अगस्त, 2018 के बाद इंश्योरेंस नहीं हुई। जब पुलिस पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हादसे के समय कार बबलू चला रहा था।
जानकारी अनुसार गोपाल नगर की रहने वाली प्रिया अपने 8 साल के बेटा रुद्र और 12 साल की बेटी एलीना और संदीप अरोड़ा के साथ अपने पति के जन्मदिन पर देवी तालाब मंदिर माथा टेकने आईं थीं। मंदिर बंद हो गया था। जब वह एक गरीब को पैसे देने के लिए बेटे संग जा रही थी तो तेज रफ्तार एक्सयूवी ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बेटा बच गया था।