कहा पुलिस को गुमराह कर बनाई झूठी कहानी और…
जालंधर, ENS: महानगर की कालिया कॉलोनी में बीती रात हुए विवाद में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब करन कुमार ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते बताया कि बीती रात वह मकसूदा से कालिया कॉलोनी की तरफ जा रहा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोकने की कोशिश की जब उसने गाड़ी से बाहर उतार कर देखा, तो सामने नवनीत सिंह ओबरॉय अपने साथियों सहित खड़ा था। जिसने गाड़ी से उतरते ही मेरे साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मेरे सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
करन ने आगे बताया कि इस घटना के दौरान उसके साथ भाई विक्की और दोस्त सूफी भी थे। जिन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की मगर नवनीत ओबरॉय के साथ आए साथियों के पास हथियार थे। जिन्हें देखकर वह डर गए और इतने मे मेरे सिर से खून बहने लगा। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी मे जैसे तैसे इलाज करवाने के लिए जब सिविल अस्पताल पहुंचे तो,वहां पर पहले से ही नवनीत सिंह खुद को घायल करके मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा था । इस दौरान अस्पताल के अंदर तथा बाहर उसके परिजन और अन्य साथी भी खड़े थे। जिन्हें देखकर वह डर गया और खुद का इलाज करवाने के लिए फुटबॉल चौक अरमान अस्पताल में दाखिल हो गया। जहां डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया।
आज जब करन को होश आया तो उसे पता चला कि नवनीत ओबरॉय ने उसके खिलाफ लूट तथा झगड़े का ड्रामा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है, तो करन ने मीडिया को कहा कि हकीकत में हमला उस पर ओबरॉय ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करें तो हकीकत सामने आ जायेगी । वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने बयान पुलिस को दिए है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।