जालंधर, ENS: जालंधर में पटना की रहने वाली एक महिला द्वारा टीटीई के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज करवाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, यह घटना 2 जून की है। इस मामले में 35 वर्षीय लता देवी पति रिंकू कुमार ने पटना में 9 जून को टीटीई मुकेश के खिलाफ रेल थाना पटना आकर शिकायत दी। इस दौरान महिला ने शिकायत में कहा कि 13006 अमृतसर हावड़ा ट्रेन के डिब्बा नंबर एस 1 की सीट नंबर 73 और 74 अमृतसर से वह सवार होकर पटना के लिए रवाना हुए।
इस दौरान महिला के पति ने खाने-पीने के सामान के चलते जनरल बोगी में आ गए। शिकायत मे महिला ने कहा कि जब गाड़ी रात 8 बजे जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। इस दौरान टीटीई मुकेश कुमार बोगी में आए और टिकट चैकिंग करने लगे। जिसके बाद पति ने जनरल टिकट उन्हें दिखाया। टीटीई ने जनरल टिकट देखकर उन्हें कहाकि 600 रुपए जुर्माना दे दो मैं टिकट दे रहा हूं। महिला ने कहा कि उसने 600 रुपए दे दिए लेकिन टीटीई ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
इस दौरान जब टीटीई जाने लगा तो उससे महिला ने दोबारा टिकट मांगी लेकिन टीटीई ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया और गाली गालौच करने लगा। इस दौरान हंगामा देखकर वहां पर पेंट्ररी के 2 कर्मी आए। वह उसके और पति के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि टीटीई ने उन्हें एएफटी बुक भुलाने का आरोप लगाने की धमकी दी। महिला ने शिकायत में कहा कि टीटीई और कर्मियों द्वारा पति से मारपीट करने के चलते उसके पति रिंकू की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद वह यात्रा समाप्त करके घर चले गए और उसके बाद पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं इस मामले को लेकर टीटीई मुकेश कुमार ने आरपीएफ थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दी हुई है। जिसमें टीटीई ने शिकायत में आरोप लगाए है कि महिला ने ईएफटी बुक 736351 खिड़की से बाहर फेंक दी।
वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर जालंधर राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि घटना 2 जून को हुई थी। जिसके बाद उन्होंने 3 जून को कार्रवाई की थी। इंस्पेक्टर ने एनआरएमयू के कर्मियों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अगले दिन उनके द्वारा केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की ओर से अज्ञात एक यात्री के खिलाफ146 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक टीटीई ने यात्री का नाम नहीं दिया था, जिसके चलते अभी इस मामले की जांच चल रही है।
दूसरी ओर थाना जीआरपी के प्रभारी पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि 2 जून की यह घटना जालंधर रेलवे स्टेशन पर घटित हुई है और टिकट को लेकर TTE मुकेश कुमार और महिला लता देवी के बीच बहस बाजी शुरू हुई थी जो तकरार में बदल गई। उन्होंने कहा कि TTE मुकेश कुमार की EFT टिकट रसीद बुक को महिला द्वारा ट्रेन के दरवाजे से बाहर फेंक दिया था।
मुकेश कुमार और महिला लता देवी अपने परिवार सहित जालंधर रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए और मुकेश कुमार ने आरपीएफ थाने में शिकायत देकर एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इस बात का पता जब महिला को चला तो उसने पटना थाना जीआरपी को शिकायत देकर जीरो एफआईआर के तहत मामला दर्ज करवा दिया था। इस मामले को लेकर जांच हमारे पास आई और हमने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दी थी और 10 अगस्त को थाना जीआरपी द्वारा कई धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 79 मुकेश कुमार के खिलाफ दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार द्वारा आरपीएफ में मामला दर्ज करवाने के 5 से 6 दिन बाद महिला ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर इनकी बहस हुई थी और हमने दोनों पक्ष के लोगो को सबूत के साथ थाने आने के लिए बोला है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है की TTE पर महिला द्वारा जो मामला दर्ज करवाया गया है क्या वह किसी कहानी पर किया गया है या दबाव बनाने के लिए किया गया है।