जालंधरः महानगर में आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने रात ढाई बजे थाने के बाहर धरना दिया। विधायक के इस धरने के दौरान तीन युवकों को पुलिस की हिरासत से छुड़वाया। जिनपर मोबाइल व नकदी लूटने का आरोप है।आदमपुर के गांव पत्ती उदोयपुर के ओम प्रकाश ने थाना आदमपुर में शिकायत दी थी कि चांद कुमार निवासी अलावलपुर, प्रवेश सिख्खी प्रिंस व हरप्रीत रिक्खी हैप्पी दोनों निवासी आदमपुर ने 27 अक्टूबर को घोगड़ी गांव में एक्टिवा पर जाते हुए उसे रोका और उसके गले पर दातर रखकर एक मोबाइल फोन और 9,200 रुपये की नकदी छीनकर फरार हो गए थे।
बीते दिन ओम प्रकाश ने उक्त युवकों को देखा और पुलिस को सूचित किया। आरोपियों की सूचना मिलने के बाद थाना आदमपुर की पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
विधायक ने देर रात लगाया धरना
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बीती रात लगभग 2:30 बजे आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली गांव निवासियों के साथ थाने के बाहर पहुंचे और वहां धरना दिया। धरने की सूचना मिलते ही डीएसपी शीतल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस से बातचीत में विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति ने शिकायत दी है उसका कहना है कि पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, वे आरोपित नहीं है।
इस पर पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया है कि ये युवक ही आरोपित हैं, इसलिए यदि अब पीड़ित को लगता है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह असल आरोपी नहीं हैं तो वह लिखकर दें। विधायक कोटली के समर्थकों ने पीड़ित का लिखित एक पत्र पुलिस को दिया। जिसके बाद जिसके बाद पुलिस ने विधायक कोटली की गारंटी पर तीनों युवकों को छोड़ दिया। विधायक कोटली ने कहा कि अभी तक यह तीनों आरोपी निर्दोश लगते हैं यदि उक्त व्यक्ति गलत निकले तो पुलिस उन पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है।