4 पिस्तौल जिंदा कारतूस और नशीली गोलियां बरामद
जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने अंकुश भाया गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश सभरवाल उर्फ भाया निवासी ऋषि नगर नकोदर, रूपेश, पंकज सभरवाल उर्फ पंकू, विशाल सभरवाल उर्फ भड़ठू, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन निवासी मोहल्ला रौंटा नकोदर, जसकरन सिंह निवासी मोहल्ला गोंस नकोदर और अरियान सिंह निवासी गाँव नवाजीपुर थाना शाहकोट रूप में हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए SSP Harkamalpreet Singh khakh ने बताया कि डीएसपी लखवीर सिंह की देखरेख में इंचार्ज सीआईए स्टाफ पुष्प बाली द्वारा पुलिस टीमें बनाई गई थी। नकोदर शहर के जीटी रोड स्थित मलहरी गांव चेकपॉइंट के पास सफेद वेन्यू कार को रोका गया। कार में सवार युवक से चार पिस्तौल सहित 1000 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों मे एक पुलिस कर्मचारी आर्यन सिंह कॉन्स्टेबल भी शामिल था। जो इस गिरोह की गैर कानूनी कामों को बढ़ावा देने में सहायता करता था।
गिरोह का मुख्य सरगना अंकुश विदेशी में बैठे अपराधी लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी और जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचोरिया से जुड़ा है। अंकुश के खिलाफ धारा 379बी, 324, 148 और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामलों में दर्ज है। पंकज सभरवाल के खिलाफ इरादा कत्ल का तहत दर्ज है। आरोपी विशाल सभरवाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हिंसक अपराधों से जुड़े पिछले मामलों में वांछित है।