पंजाब (जालंधर) ENS: Improvement Trust में जमीन घोटाले का मामला अभी थमा नहीं है कि अब एक अन्य प्लाट के मामले में Improvement Trust विवादों में आ गया है। दरअसल, पीड़ित ने प्रेस वार्ता के दौरान Improvement Trust के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए होशियारपुर के रहने वाला यशपाल सियाल ने बताया कि उन्होंने 2011 में प्लाट के काफी उम्मीदों से अप्लाई किया था और उन्हें 2011 में अलाट हो गया। इस दौरान 2014 में उन्होंने प्लाट के लिए पूरी रकम अदा कर दी थी।
आरोप है कि लेकिन वहां पर कोई डिवेल्पमेंट नहीं हुई। यशपाल ने बताया कि Improvement Trust ने 2016 में इस स्कीम को री लांच किया, लेकिन कोई डिवेल्पमेंट नहीं। यशपाल ने कहा कि इस मामले को लेकर नवजोत सिद्धू सहित कई मंत्रियों से उन्होंने चंडीगढ़ में जाकर मुलाकात भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद यशपाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कोर्ट केस फाइल किया था और वह इस केस को जीत गए। उन्होंने कहा कि एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए है।
वहीं इस मामले को लेकर रमन कुमार ने कहा कि 2009 में कब्जा दिया गया। उन्होंने कहा कि वहां पर ना तो रहने के लिए रास्ता था और ना ही पीने के लिए पानी था। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर कोर्ट में 200 से अधिक लोगों के साथ मिलकर केस दायर किया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के संघेड़ा के साथ उनकी कई बार मीटिंग हुई, लेकिन कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहाकि जो लोग कोर्ट से केस जीत चुके है और जिनके खिलाफ वारंट जारी किए गए है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके पैसे वापिस लौटाकर मुक्त किया जाए।