जालंधर (ENS):थाना रामामंडी के अधीन पड़ती गुलमोहर सिटी मे गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस हमलावरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। इस मामले मे जानकारी देते हुए नरिंदर कुमार ने बताया कि 1.5 महीने पहले सोडल के निकट सिल्वर प्लाजा मे बर्गर खाने गए उसके बेटे के दोस्तों की लड़ाई हुई थी।
पीड़ित ने कहा कि आज शाम को वह लुधियाना से वापिस आ रहा था। जब वह रामामंडी पंहुचा तो उसे घर से कॉल आया कि कुछ युवको ने ने घर पर हमला कर दिया है। इस घटना मे हमलावरों ने जमकर घर पर ईटे और पत्थर बरसाए। इतना ही नहीं घर मे दाखिल होने की भी कोशिश की, लेकिन घर मे मौजूद लोगो ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
बताया जा रहा है कि राहुल चोपड़ा को हमलावरों ने घायल कर दिया । जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। पीड़ित के दो बेटे है बड़ा राहुल और छोटा साहिल चोपड़ा, जो तहसील मे वसीका नवीस का काम करते है। पीड़ितों के मुताबिक उन पर हमला हरदियाल नगर 3 स्टार कॉलोनी मे रहने वाले कृष्णा ने करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।