जालंधरः पंजाब मंडी बोर्ड मोहाली की ओर से पंजाब के मुख्य मंडियों में हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए कुछ दिन ही रह गए है। ऐेसे में मकसूदां सब्जी मंडी में भी मार्केट कमेटी की ओर से अवैध कब्जों को हटाने का काम जल्द शुरू हो रहा है। जिसकी रिपोर्ट तैयार करके 5 अक्टूबर तक विभाग मार्किट कमेटी भवन में भेजी जाएगी। वहीं मकसूदां सब्जी मंडी की बात करें तो कुछ लोगों ऐसे भी मंडी में मौजूद है जो सरकारी जगह पर कब्जा करने को बैठे है।
पहले भी कुछ लोगों की ओर से खाली पड़ी सरकारी जगह पर बोर्ड लगा दिए थे। जिसके बाद विभाग ने बोर्ड उखाड़ कर जब्त कर लिए थे। अभी भी हाल यह है कि कुछ आढ़तियों ने दुकान से 20-20 फुट बाहर तक अवैध कब्जे किए हुए है। सूत्रों की माने तो कुछ दुकानदारों ने दुकानों के पीछे वाली खाली जगह की भी डील कर रखी है।
मार्केट कमेटी के सैक्रेटरी दलबीर सिंह ने कहा कि यह रूटीन के आर्डर है। जिन्हें फालो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी के नियम सभी के लिए एक है, चाहे वह कोई भी हो। अगर अवैध शैड्स डालने वाले लोग खुद शैड़्स हटा लेते हैं तो ठीक है नहीं तो उनकी तरफ से अवैध शैड्स और कब्जे उखाड़ दिए जाएंगे।