![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधरः संजय गांधी नगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। लोगों का कहना है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि छत पर किसी भी तरह की कोई बिजली की तार नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।
मृतक की पहचान वरिंदर प्रताप राणा उर्फ विक्की (45) निवासी संजय गांधी के रुप में हुई है। एएसआई राजपाल सिंह ने कहा कि परिवार ने बयान दर्ज करवाए हैं कि वरिंदर राणा जब छत पर गए तो जोर से आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह भागकर छत पर गए तो देखा कि वरिंदर प्रताप गिरा पड़ा था और उनके कानों से खून निकल रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।