जालंधर,ens : कस्बा नकोदर में गांव मुद्दा के पास एक 38 साल के व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुकुल कुमार निवासी तिलक नगर, जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 19 दिसंबर शाम से ही मुकुल कुमार लापता था। जिसके बाद बीते दिन उसका शव नकोदर के पास से बरामद किया गया। जालंधर देहात पुलिस के थाना नकोदर सदर के जांच अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में हत्या के एंगल पर जांच हो रही है।
मृतक मुकुल के पिता सतपाल ने पुलिस को दिए गए बयानों में बताया कि उनका बेटा 38 साल का था और शादीशुदा था। बीते 19 दिसंबर मुकुल अपनी बाइक पर सवार होकर नकोदर में धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के लिए गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर मुकुल की तलाश की गई, लेकिन वह नही मिला। उन्होंने बताया कि उसका फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार बीते दिन नकोदर जालंधर हाईवे पर आलू के खेत में मुकुल का शव बरामद हुआ।
परिजनों ने बताया कि शव की हालत पता चल रहा था कि मुकुल के सिर पर तेज धार हथियार से वार किया गया है। जानकारी के अनुसार खून से लथपथ मिलने के बाद तुरंत मौके पर डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह और थाना नकोदर सदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह जांच के लिए पहुंच गए थे। पुलिस ने मृतक का बाइक और उसके शव कब्जे में लिया है। एसएचओ बलजिंदर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोंप दिया है।