जालंधरः शाहकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गए। डीएसपी शाहकोट उंकार सिंह बराड़ ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे एक सफेद कार स्विफ्ट डिजायर कार नंबर (पीबी13-एवाई-4228) मोगा से जालंधर की ओर जा रही थी। कार कुणाल उर्फ संजू निवासी जालंधर चला रहा था, जबकि कृष्णा निवासी जालंधर, पूजा निवासी मुबारकपुर (हिमाचल प्रदेश) और निवासी कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) कार में सवार थे।
उन्होंने बताया कि वे सभी कैटरिंग का काम करते थे और मोगा के एक पैलेस में शादी समारोह से जालंधर लौट रहे थे। जब वे मलासियां में शाहकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे तो मलासियां फ्लाईओवर के पीछे तेज गति के कारण उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और हाईवे पर पलट गई और सड़क किनारे पड़े बजरी के ढेर पर चढ़ गई। हादसे में कुणाल उर्फ संजू को गंभीर चोटें आईं, उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार कृष्णा, पूजा और डोली को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
डीएसपी उंकार सिंह बराड़, सब इंस्पेक्टर लखबीर सिंह, एएसआई जगतार सिंह चौकी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जालंधर के अस्पताल में भर्ती करवाया। डीएसपी बराड़ ने बताया कि मृतक कुणाल उर्फ संजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कर शव वारिसों को सौंप दिया गया है।