बाबा भीमराव अंबेडकर को समर्पित विचार गोष्ठी सम्मेलन में शामिल हुए कई बड़े नेता
जालंधर: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सापंला की अगुवाई में बाबा भीमराव अंबेडकर को समर्पित विचार गोष्ठी सम्मेलन का आयोजन केएल सहगल मेमोरियल हाल में आयोजित किया गया। मीडिया से बात करते विजय सांपला ने किसानों के मुद्दे पर बात करते कहा कि किसान एमएसपी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केंद्र ने दान की खरीद पर पहले ही एमएसपी बढ़ा दी है। इसी के साथ केंद्र ने पंजाब सरकार को 44 हजार करोड़ रुपए किसानों के लिए जारी कर दिए हुए हैं, लेकिन किसानों को ना तो सरकार द्वारा अभी तक एमएसपी मिली है और ना ही उनको अन्य सुख सुविधा प्राप्त हुई है। इसके विपरीत किसानों को दान की खरीदी को लेकर मंदिरों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर पंजाब में बड़े नशे को लेकर भाजपा ने जमकर आप पर निशाना साधा। मनोरंजन कालिया ने कहा कि हाल ही में भार्गव कैंप में 14 वर्षीय बच्चे की नशे की ओवरडोज मौत हो गई। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते मनोरंजन कालिया ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आप पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा था कि 2 महीने में नशे को पंजाब से खत्म कर देंगे, लेकिन हालात यह हो गए कि आप पार्टी को सत्ता में आए हुए 3 साल हो गए हैं अभी तक पंजाब से नशा खत्म नहीं हुआ। अमृतसर में सरकार द्वारा चलाई गई।
कैंपेन को लेकर कालिया ने कहा कि वहां पर बच्चों को नशे की कसम खिलाई गई लेकिन किसी पुलिस अधिकारी को नशा मुक्त करने की कसम नहीं खिलाई गई। वहीं केंद्र द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की कालिया ने सहारना की। पंजाब में भाजपा प्रधान कालिया ने कहा कि पार्टी द्वारा इसके लिए कैंपेन चलाई जा रही है, जल्दी पंजाब में भाजपा प्रधान को लेकर नियुक्ति की जाएगी।