जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने जालंधर-अमृतसर रोड़ पर नाकेबंदी दौरान महिंद्रा पिकअप नंबर यूपी 25-डीटी-6590 को रोककर तालाशी के दौरान 2 व्यक्तियों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार उनकी टीम ने वाई प्वाइंट, भगत सिंह कालोनी के पास नाकेबंदी की हुई थी।
इस दौरान पिकअप सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी भगा ली। इस दौरान उनकी टीम ने गाड़ी का पीछा करके दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र मुन्ना लाल और आकाश पुत्र मोरा लालनिवासी निवासी गांव कैमुआ सरदार नगर औनाला, बरेली के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की चैकिंग के दौरान गाड़ी से 2 किलो अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 143 दिनांक 21.10.2024 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 1 जालंधर में मामला दर्ज किया गया।