जालंधर,ENS : मासूमों को किडनैप करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार फुटबाल चौक के पास 2 बच्चों को बरामद किया गया है, जिन्हें किडनैप करने की कोशिश की गई थी। दो मासूम बच्चों को उठाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।
पीड़ित बच्चों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने घर के बाहर खेल रहे थे तो एक मोटरसाइकिल चालक जबरदस्ती उन्हें अपने साथ ले गया। जैसे ही वे फुटबाल चौक के पास पहुंचे तो एक महिला की नजर दोनों बच्चों पर पड़ी, जिसके बाद बच्चों को छुड़ा लिया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर बच्चे कहां से लाए गए हैं और कहां ले जाए जा रहे थे। वही इस मामले में थाना 4 के प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि बच्चे अपने घर से रास्त भटक गए थे और यह कैडनैपिंग का मामला नही है। बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।