जालंधर: पुलिस ने हैरोइन सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नमन खन्ना निवासी मॉडल हाउस और रिधम खन्ना निवासी फगवाड़ा के तौर पर हुई है। स्पेशल सेल की टीम ने मॉडल हाउस के पास स्थित करतार नगर में नाकाबंदी के दौरान हेरोइन सप्लाई करने आए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन लाल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशा सप्लाई करने के आदी है और वह हैरोइन सप्लाई करने के लिए करतार नगर में घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दोनों युवकों को काबू किया। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनसे 155 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नमन खत्रा मूल रूप से फगवाड़ा का रहने वाला है। वह काफी समय से नशा तस्करी के लिए मॉडल हाउस के इलाके में किराये पर मकान लेकर रह रहा था। वह अपने भाई के साथ मिलकर नशा तस्करी का काम करता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। ताकि पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता लगाया जा सके कि यह हैरोइन कहां से लाते है और कहा सप्लाई करते है।