![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
सोशल मीडिया से सीख कर बनाने शुरू किए कट्टे
जालंधरः जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में देसी कट्टे बनाने वाले दसवीं पास जूविनाइल युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 10 देसी कट्टे बरामद कर लिए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देसी कट्टे बनाकर लोगों को सप्लाई करने के लिए इलाके में घूम रहा है। इस संबंधी जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैक लगाकर घास मंडी के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कोर्ट महिला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लेगी।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज रविंदर कुमार ने कहा- सूचना मिली थी कि शहर का एक युवक अवैध देसी पिस्तौल (देसी कट्टा) के निर्माण में शामिल है और वह शहर में इसकी सप्लाई करता है। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और जालंधर के कोट मोहल्ला के नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लंबे समय से इस धंधे में शामिल है।