जालंधर,ENS : अड्डा होशियारपुर फाटक के पास स्थित करतार ढाबे के मालिक ने पैसों के लेन देन के चलते गत शाम ढाबे में जहरीला पदार्थ निगल लिया। पीड़ित की पहचान दीपक निवासी आकाश कालोनी के तौर पर हुई है। जिसे इलाज के परिवार ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया और थाना तीन की पुलिस को सूचित किया। दीपक के बड़े भाई सोनू ने बताया कि दोपहर को भाई परेशान लग रहा था। लेकिन उसने परेशानी किसी को नही बताई।
देर शाम ढाबे पर दो फाइनेंसर पैसे लेने के लिए दुकान पर आए थे। जिन्होंने उसे पहले ढाबे से बाहर आने के लिए आवाज लगाई और बाद में पैसे के लेनदेन को लेकर ढाबे पर कब्जा करने की बात की। इसी बात से परेशान हो उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसने बताया कि वह घर गया हुआ था। उसे दुकान पर काम करने वाली लेबर ने बताया कि मालिक ने ज़हर खा लिया है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और वह उसे सिविल अस्पताल में लेकर गया।
उसने बताया कि दीपक की देर रात तक हालत नाजुक बनी हुई थी और आरोप लगाते हुए कहा कि भाई ने निजी कंपनी के फाइनेंसर से परेशान होकर यह कदम उठाया है। वहीं थाना की तीन के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि वह अस्पताल में गए थे लेकिन मरीज की हालत नाजुक होने के कारण बयान नहीं हो पाए। वह पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई करेंगे।