![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिल्लौर : गत दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान लापता हुए युवक का शव बरामद हुआ है। फिल्लौर के निकट सतलुज दरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक लापता हो गया था। लापता युवक की पहचान धीरज(27)पुत्र महेंद्र निवासी लुधियाना के तौर पर हुई थी।
जानकारी के अनुसार धीरज कुमार का शव आज नहर से बरामद कर लिया गया है। धीरज मूर्ति विसर्जन करते समय नदी में गिर गया था। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए फिल्लौर और लाडोवाल पुलिस को सूचित किया था। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बरामद कर लिया है।