![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर,ens : चोर और लुटेरे वारदातों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है। ऐसा ही मामला थाना एक के अंतर्गत आते गुलाब देवी रोड से सामने आया है। जहां तीन नौसरबाजों ने एटीएम से पैसे निकाल रहे व्यक्ति से एटीएम बदल लिया। जिसके बाद तीनों नौसरबाज बहाना बनाकर एटीएम से निकल गए और दूसरे एटीएम में जाकर खाते से 17 हजार रुपये निकलवा लिए।
इस संबंध में गुरु नानक नगर के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों की पहचान राज कुमार, कमले आलम और शिवम कुमार के तौर पर हुई है। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब देवी रोड पर स्थित एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था, जहां आरोपियों ने पैसे निकालते समय उसे बातों में लेकर एटीएम को बदल दिया। एटीएम बदलने के बाद वहां से चले गए।
जिसके बाद आरोपियों ने एटीएम के जरिए उसके खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित के ब्यानों पर तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। बयानों पर केस दर्ज कर जांच के दौरान उपकार नगर के राज कुमार, कमले आलम और शिवम कुमार पर केस दर्ज कर लिया है।