जालंधर,ENS – टांडा फाटक व नागरा रेलवे लाइनों 2 युवकों के शव मिलने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शवों के पास सीरिंज बरामद हुई है। ए.एसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब टांडा फाटक के पास शव मिलने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शवों की तलाशी ली तो उनके पास कोई भी पहचान पत्र नही मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवक का शव 25 साल के करीब है।
ट्रेन की चपेट में आने से दूसरे युवक की उम्र 35 साल के करीब है, उक्त व्यक्ति का पैर कट कर अलग हो गया। उन्होंने बताया कि शवों की पहचान के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रख दिया है।