![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर,ens : तेज रफ्तार की वजह से लगातार हादसे होने की खबरें सामने आ रही है। इन हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही हादसा जालंधर-लुधियाना हाईवे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार एक्सयूवी और खड़ी ट्रॉली में टक्कर हो गई। जालंधर-लुधियाना हाईवे पर काकी पिंड के नजदीक गत रात 11 बजे हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से एक तेज रफ्तार एक्सयूवी की भीषण टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार चालक नकुल चावला बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नकुल चावला जालंधर से लुधियाना जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों और ट्रैफिक मुलाजिमों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया और ट्रैफिक को सुचारू किया।
सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई राम जीत ने बताया कि हादसा कार चालक की गलती से हुआ है। ट्रॉली सड़क के किनारे खड़ी थी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होने बताया कि ट्रॉली चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।