जालंधर, ENS: थाना लांबड़ा की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान परगट सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी दुबई कालोनी और पंकज कुमार उर्फ पंचू पुत्र जीत लाल निवासी गांव सफीपुर थाना लांबड़ा के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को अलग-अलग मामलों में हैरोइन, नशीली गोलियों तथा अवैध शराब सहित काबू किया है। डीएसपी करतारपुर सुरेन्द्रपाल धोगड़ी ने बताया कि लांबड़ा की पुलिस टीम के एएसआई नवदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित अड्डा निज्जरां से जालंधर साइड की तरफ जा रहे थे तथा जब वे मेन रोड जालंधर-काला संघियां से गांव पुआरां की कालोनी की तरफ मुड़े तो आगे से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा एक प्लास्टिक का लिफाफा सड़क पर फेंक दिया।
जिसके बाद वह तेजी से भागने लगा। जिसके बाद ए.एस.आई नवदीप सिंह ने पुलिस पार्टी की मदद से आरोपी परगट सिंह को काबू किया। पुलिस ने जब लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 5 ग्राम हैरोइन तथा 35 गोलियां नशीली बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस पार्टी जब गांव कोहाला के पास पहुंची तो एक युवक सिर पर भारी भरकम प्लास्टिक का बोरा सिर पर रख कर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने जब प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की 12 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।