होशियारपुरः जिले में पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं इसी के तहत चक्र साधु नाके पर एएसआई ने बाइक नंबर PB07BJD4409 सवार 3 युवकों को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान पुलिस द्वारा इशारा किया देख युवकों ने बाइक भगा ली और नाका तोड़कर मौके से फरार हो गए।
एएसआई राकेश ने बताया कि जब उन्होंने युवका पीछा किया तो आगे जाकर युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। एसआई का आरोप है कि युवकों ने उसकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाबी नहीं हो सके। इस दौरान एएसआई ने एक युवक को काबू कर लिया, जबकि अन्य दोनों साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस का कहा है कि उसके 2 साथियों की तलाश जारी है।
काबू किए गए युवक की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी मटियाना के रूप में हुई है। जबकि उसके साथियों की पहचान अमरदीप बाबा और जिंदी के रूप में हुई। यह दोनों ही तनोली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में तीनों युवकों पर सदर थाने में 175, 221.132.121/1.304.62 धारा के तहत FIR दर्ज कर ली है।