होशियारपुरः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत भले ही पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन नशे खरीदने और बेचने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं दशमेश नगर में इलाका निवासियों ने घर से नशा लेने आए 2 नौजवानों को काबू किया है। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी देते हुए गीता महंत ने बताया कि वर्तमान घर के पास कुछ युवक नशा बेचने का रहे है।
उन्होंने कहा कि कई दिनों से वह उन्हें परेशान भी कर रहे थे। जिसके बाद अब स्थानीय निवासियों की मदद से 2 युवकों को काबू किया गया। जिसके बाद घटना की सूचना मॉडल टाउन पुलिस और 112 नंबर पर दी गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस को कॉल करने के बाद भी 2 से ढाई घंटे तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं आई।
पीड़ित का कहना हैकि काफी देर तक हंगामा उक्त नशा तस्कर मौके से फरार हो गए और जाते हुए धमकियां देकर गए कि वह उन्हें देख लेंगे। महंत ने बताया कि वह और उसकी मां घर में अकेले रहते हैं और उन्हें डर है कि ये तस्कर उनके साथ गलत हरकत कर सकते हैं।