होशियारपुरः पंजाब में पंचायत चुनाव 4 बजे खत्म हो गए। इस चुनावों के दौरान होशियारपुर के खडियाला गांव में इस बार पंचायत चुनाव नहीं हुए। जिसके कारण इस गांव में इस बार लोग अपना सरपंच नहीं चुन पाएंगे।
मामले की जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि इस बार हमारे गांव में वोटिंग नहीं हो रही है। क्योंकि किसी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। जिसके कारण हमारा गांव इस बार पंचायत चुनाव से वंचित रह जायेगा। इस गांव के लोगों का कहना है कि गांव में गुटबाजी के कारण कोई भी व्यक्ति सरपंची का चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। वहीं, गांव के लोगों का यह भी कहना है कि गांव में विकास नहीं होने से लोग तंग आ चुके हैं, जिसके चलते वे सरपंच नहीं चुनना चाहते।
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि चुनाव की जानकारी नहीं होने के कारण इस बार हमारा गांव चुनाव से वंचित रह गया है और उन्होंने यह भी कहा कि जब नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन था और गांव के लोगों को पता चला कि हमारे गांव में किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सरपंच का चुनाव नहीं होने के कारण कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हमारे गांव में नहीं पहुंचा। गांव के लोगों ने कहा कि अगर उनके गांव में कोई सरपंच या मुखिया नहीं होगा तो उनके गांव का विकास भी रुक सकता है।