गुरदासपुरः जिले में एक तरफ जहां डेरा बाबा नानक हलके में उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वहीं हलके में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात डेरा बाबा नानक हलके के गांव राउवाल में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव राउवल में माता रानी मंदिर के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। युवकों के जुआ खेलने के दौरान वहां पर कुछ अज्ञात युवकों ने आकर उनका हमला कर दिया और जुआ खेल रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि हमलावार जुए के दौरान जुटाए गए पैसे लूटकर फरार हो गए। घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घटना में घायल युवक की पहचान कमलदीप सिंह निवासी राउवाल गांव के रूप में हुई। घायल युवक को अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची थाना कोटली सूरत मल्ली की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
हालांकि घटना की जानकारी देते हुए सुखविंदर कौर का कहना है बेटा जुआ देखने के लिए गया था। पीड़िता ने कहा कि उसके बेटे ने कभी जुआ नहीं खेला है। लेकिन जुआ देखने के दौरान वहां पर 30 से 35 नौजवान आ गए और उन्होंने हमला कर दिया। घटना के दौरान उनके बेटे के शरीर के कई हिस्सों पर गोली के छर्रे लगे है, जिसके चलते घायल बेटे को अमृतसर के अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला ने आरोप लगाए है कि उनके गांव का नशे और जुए का काफी गंदा रिकार्ड है। महिला ने प्रशासन से जुआ और नशे पर नकेल कसने की अपील की है। हालांकि महिला ने पुलिस पर घटना स्थल पर समय पर ना पहुचने के आरोप लगाए है।