गुरदासपुरः पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गिनती सुबह 8 बजे चल रही है। वहीं डेरा बाबा नानक सीट की बात करें तो इस सीट में बार-बार वोटों की गिनती में उल्टफेर हो रहा है। जिसके बाद नौंवे राउंड के बाद आप उम्मीदवार ने बाजी पलट दी।
दरअसल नौंवे राउंड के बाद आप पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली। 13वें राउंड में आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने 44004 वोटों से आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा को 41127 वोट मिले है। वहीं भाजपा उम्मीदवार को 5273 मिले है। 13वें राउंड में आप पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए 2877 वोटों की बढ़त बना ली है।