जालंधर, ENS: भोगपुर में जालंधर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अड्डा पचरंगा-सद्धा चक्क के बीच सुबह करीब 6 बजे एक टूरिस्ट बस की अज्ञात भारी वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में टूरिस्ट बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं इस हादस में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन बस यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएसएफ टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी पचरंगा के प्रभारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।