गुरदासपुरः किसानों द्वारा खनौर बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर धरना लगाया गया है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल डीएमसी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आमरण अनशन पर बैठ गए और उन्होंने नारियल का पानी पिलाकर सुखजीत सिंह का आमरण व्रत खुलवाया। वहीं आमरण अनशन खत्म कर होने के बाद आज सुखजीत सिंह गांव हरदो झंगी लौटे। इस दौरान गांव वासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर बातचीत के दौरान सुखजीत सिंह ने कहा कि उनके नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया था। जिसके चलते उन्हें आमरण व्रत पर बैठना पड़ा। अब जब डल्लेवार फिर से अपने मोर्चे पर पहुंच गए हैं और खुद आमरण अनशन पर बैठ गए हैं तो मोर्चे ने मुझे 2 दिन की छुट्टी दे दी है।
उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर मार्च करेंगे, लेकिन इस बार हम अपने साथ कोई ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार किसान संगठनों के वरिष्ठ नेतृत्व ने तय किया है कि वे खुद आगे बढ़कर मोर्चा संभालेंगे ताकि सरकारों के विरोधी रवैये के कारण अगर किसी को शहादत देनी पड़े तो वह किसान नेताओं की शहादत हो किसी कार्यकर्ता की शहादत ना हो।