गुरदासपुर। जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एसएसपी सुहैल कासिम मीर की पुलिस टीम ने 15 नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी करोड़ों रूपये की संपत्तियों को फ्रीज किया है। साथ ही फ्रीजिंग के आदेश पत्र को ड्रग तस्करों के घरों पर चस्पा दिया गया है। इसके बाद चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने नशा बेचने का कारोबार बंद नहीं किया, तो उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने सब-डिवीजन फतेहगढ़ चुड़री के अंतर्गत पंजीकृत 15 नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत फतेहगढ़ चूड़ीड़ी में विभिन्न ड्रग तस्करों की करोड़ों रुपये (5,73,60,595/-) की संपत्ति जब्त कर ली गई। ये कार्रवाई पीपीएस उप कप्तान पुलिस फतेहगढ़ चूड़िया विपन कुमार के देख-रेख में की गई है। पुलिस टीम ने कहा इसका उद्देश्य नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना और इसके दोषियों को आर्थिक रूप से कमजोर करना है। ऐसा करके पुलिस ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।
ड्रग तस्करों की ये हुई पहचान
सरबजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गली बल्ला वाली वार्ड 03 फतेहगढ़ चुड़ियां, जगदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र खजान सिंह वासी भुल्लट, कुलदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बूटी दास मंदिर के पास 03 फतेहगढ़ चूड़ियां, भूपिंदर सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी आवां , राजू मसीह पुत्र बावा मसीह निवासी वार्ड नंबर 06 फतेहगढ़ चूड़ियां, बब्बी पुत्र यूनुस मसीह निवासी वार्ड 02 फतेहगढ़ चूड़िया, कुलदीप कुमार उर्फ सोना पुत्र अमर नाथ निवासी हरदोझंडे, राजू उर्फ सुखराज सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी पुरिया कलां, सुरजीत सिंह उर्फ काला सुरो नानक चंद निवासी अम्मा, लखबीर सिंह उर्फ सैंडी पुत्र सेवा सिंह निवासी नवी आबादी बटाला, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा पुत्र लक्खा सिंह निवासी पुरिया कलां, प्रधान सिंह उराव कला पुत्र जोगा सिंह निवासी नौशेरा मत्ता सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरमुख सिंह निवासी कोठे, सुरजीत सिंह सीता पुत्र निरंजन सिंह निवासी दलम, सरबजीत सिंह उर्फ साबा पुत्र बलजीत सिंह निवासी दलम के रूप में हुई है।