गुरदासपुरः किसानों द्वारा लगातार प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज उस समय धारीवाल की दाना मंडी में माहौल गरमा गया, जब किसानों के सामने कांग्रेस सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किसानों को आ रही परेशानी के चलते उनके सामने डिप्टी कमिश्नर और खेतीबाड़ी मंत्री लाल चंद कटारू चक्क को फोन लगा दिया। बाजवा का कहना हैकि डिप्टी ने फोन नहीं उठाया, लेकिन जब मंत्री को फोन किया तो उनका फोन बंद आ रहा था। प्रताप सिंह बाजवा ने सरकार पर जमकर निशाने साधे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान की खराब कारगुजारी के कारण आज किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं। वहीं किसान कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के सामने प्रताप बाजवा ने जब पंजाब के कृषि मंत्री लाल चंद कटारू चक को फोन किया तो उनका फोन बंद आया। जिसके बाद प्रताप बाजवा भड़क गए और कहा कि अब किसानों की समस्याएं सुनने का समय है और पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। जिसके बाद बाजवा ने गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
बाजवा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पता चला है कि सीएम मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और वह अमित शाह से मुलाकात करके वह किसानों के मसले हल करवाएंगे। बाजवा ने कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं ना कि वह कृषि मंत्री है, जिनसे वह मुलाकात करने जा रहे है। बाजवा ने कहा कि सीएम मान को चाहिए था कि वह रेलवे मंत्री और खेताबाड़ी मंत्री से मुलाकात करते और किसानों की समस्याओं को हल करवाने के लिए बातचीत करते।